LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स के गढ़ में पंजाब किंग्स, मैच होगा तगड़ा, भारी है किसका पलड़ा?
Lucknow Super Giants Vs Punjab Kings IPL 2023 match Preview: IPL इतिहास में दोनों टीमें इससे पहले बस एक बार भिड़ी हैं. ये मुकाबला IPL 2022 में खेला गया था. जहां लखनऊ ने 20 रन से जीत दर्ज की थी.
अब आप कहेंगे कि एक टीम हार रही है और दूसरी जीत के रथ पर है तो मैच तगड़ा कैसे होगा. तो वो इस वजह से की जीत पर दोनों की निगाहें होगी. पंजाब हार से जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी तो वहीं लखनऊ एक और जीत से पॉइंट्स टैली में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: जो आ रहा है पीटकर जा रहा है, 5 खिलाड़ियों का हुआ ऐसा हश्र, सोचा भी नहीं होगा!
अब आप कहेंगे कि एक टीम हार रही है और दूसरी जीत के रथ पर है तो मैच तगड़ा कैसे होगा. तो वो इस वजह से की जीत पर दोनों की निगाहें होगी. पंजाब हार से जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी तो वहीं लखनऊ एक और जीत से पॉइंट्स टैली में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: जो आ रहा है पीटकर जा रहा है, 5 खिलाड़ियों का हुआ ऐसा हश्र, सोचा भी नहीं होगा!
PL में LSG vs PBKS
IPL इतिहास में दोनों टीमें इससे पहले बस एक बार भिड़ी हैं. ये मुकाबला IPL 2022 में खेला गया था. जहां लखनऊ ने 20 रन से जीत दर्ज की थी. इस बार पंजाब किंग्स के पास हिसाब बराबरी का तो मौका है लेकिन इसके लिए उसे अपनी बल्लेबाजी को दुरुस्त करने की जरूरत है. टीम की बैटिंग में कंसिस्टेंसी की भारी कमी है.
लखनऊ में दिखेगा क्रिकेट नॉनस्टॉप
मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा, जहां रन बरसते हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों के पास दम दिखाने का पूरा मौका रहेगा. लॉयम लिविंगस्टन अगर इस मैच में खेलते हैं तो उससे निश्चित ही पंजाब किंग्स को बुस्ट अप मिलेगा. कुल मिलाकर दोनों ही टीमों में सितारे सजे हैं. ऐसे में लखनऊ में मनोरंजन भरपूर दिखेगा.
ये भी पढ़ें: पिता को कैंसर, कोच की कोरोना से मौत, फिर रिक्शे से उतरते ही बदल गई जिंदगी, KKR के नए मैच विनर की कहानी